Johar Ranchi

Ranchi and Jharkhand update

झारखण्ड में मुख्यमंत्री, मंत्री और विधायकों का सैलरी बढ़ा, जानें वेतन और भत्ते

INDIAN RUPEES, SALARY, MONEY

रांची : झारखण्ड के मंत्रियों और विधायकों की सैलरी बढ़ने वाली है। विधानसभा चुनाव से पूर्व उनकी सैलरी और भत्ता बढ़ाने के निर्णय पर मोहर लग गयी है। झारखण्ड कैबिनेट ने बुधवार को मुख्यमंत्री, विधायकों और सचेतकों की वेतन और भत्तों में बढ़ोतरी को मंजूरी दी है। साथ ही 60 लाख़ तक के होम लोन के लिए 4 प्रतिशत व्याज लगेगा।

पहले वेतनऔर भत्ते सहित मुख्यमंत्री को 2. 90 लाख मिलता था, अब 3.90 लाख रुपया हो गया है। मत्रियों को पहले वेतनऔर भत्ते सहित मुख्यमंत्री को 1 . 90 लाख मिलता था, अब 2 .35 लाख रुपया हो गया है।

स्पीकर के वेतन और भत्ते में 45 हज़ार की बढ़ोतरी की गयी है। अब वेतनऔर भत्ते सहित कुल 2 .65 लाख रुपया मिलेगा। विपक्ष के नेता के वेतन और भत्ते में 45 हज़ार की बढ़ोतरी की गयी है। अब वेतनऔर भत्ते सहित 2 .35 लाख रुपया मिलेगा।

विधायकों के वेतन और भत्ते सहित 1 लाख 40 हज़ार मिलते थे । अब वेतन और भत्ते सहित 1 .88 लाख रुपया मिलेगा।

सचेतक और मुख्य सचेतक वेतन और भत्ते 1 लाख 51 हज़ार मिलते थे । अब वेतनऔर भत्ते सहित 1 .95 लाख रुपया मिलेगा।

पूर्व विधायकों को भी अधिकतम 2 लाख तक पेंशन मिलेगा साथ ही वे 15 हज़ार तक के निजी सहायक रख सकेंगे।

झारखण्ड के मुख्यमंत्री के वेतन और भत्ते

मद पहले अब
वेतनRs. 80000Rs. 100000
प्रभारी भत्ता राज्य के अंदर PER DAYRs. 2000Rs. 3000
प्रभारी भत्ता राज्य के बाहर PER DAYRs. 2500Rs. 4000
सत्कार भत्ताRs. 60000Rs. 70000
क्षेत्रीय भत्ताRs. 80000Rs. 95000
आवास ऋण 4 % व्याज परRs. 40 LakhRs. 60 Lakh

झारखण्ड के मंत्रियों के वेतन और भत्ते

मद पहले अब
वेतनRs. 65000Rs. 85000
प्रभारी भत्ता राज्य के अंदर PER DAYRs. 2000Rs. 3000
प्रभारी भत्ता राज्य के बाहर PER DAYRs. 2500Rs. 4000
सत्कार भत्ताRs. 45000Rs. 55000
क्षेत्रीय भत्ताRs. 80000Rs. 95000
आवास ऋण 4 % व्याज परRs. 40 LakhRs. 60 Lakh

झारखण्ड के विधायकों के वेतन और भत्ते

मद पहले अब
वेतनRs. 40000Rs. 60000
सत्कार भत्ताRs. 30000Rs. 40000
क्षेत्रीय भत्ताRs. 65000Rs. 80000
निजी सहायक का सैलरी (PER MONTH)Rs. 35000Rs. 50000
अनुसेवक का सैलरी प्रतिमाहRs. 25000Rs. 30000
सवारी भत्ता प्रतिमाहRs. 3000Rs. 5000
समाचारRs. 2000Rs. 3000
होम लोन 4 % व्याज परRs. 40 LakhRs. 60 Lakh

झारखण्ड के स्पीकर का वेतन और भत्ता

मद पहले अब
वेतनRs. 78000Rs. 98000
प्रभारी भत्ता राज्य के अंदर PER DAYRs. 2000Rs. 3000
प्रभारी भत्ता राज्य के बाहर PER DAYRs. 2500Rs. 4000
क्षेत्रीय भत्ताRs. 80000Rs. 95000
सत्कार भत्ताRs. 60000Rs. 70000
साथ ही 60 लाख तक के आवास ऋण 4 % व्याज पर मिलेगा।

झारखण्ड में विपक्ष के नेता का वेतन और भत्ता

मद पहले अब
वेतनRs. 65000Rs. 85000
प्रभारी भत्ता राज्य के अंदर PER DAYRs. 2000Rs. 3000
प्रभारी भत्ता राज्य के बाहर PER DAYRs. 2500Rs. 4000
क्षेत्रीय भत्ताRs. 80000Rs. 95000
सत्कार भत्ताRs. 45000Rs. 55000
साथ ही 60 लाख तक के आवास ऋण 4 % व्याज पर मिलेगा।

समाचार स्रोत : प्रभात खबर रांची

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *