रांची : राज्य एवं जिले में पिछले कुछ दिनों से ठंड लगातार बढ़ती जा रही है. बढ़ती ठंड को देखते हुए राज्य सरकार ने झारखण्ड के सभी सरकारी व निजी विद्यालयों में वर्ग 1 से 5 तक के शैक्षणिक कार्यों को 8 जनवरी 2023 तक बंद रखने का आदेश दिया है. इसके बाद 9 जनवरी से सामान्य रूप से कक्षा संचालित की जायेगी. इस अवधि में शिक्षक विद्यालय में उपस्थित होकर सभी अभिलेख अद्यतन करेंगे एवं ऑनलाइन डाटा एंट्री करेंगे. साथ ही गरीब बच्चों के खाद्य सुरक्षा के आलोक में कक्षा 1 से 5 के उपस्थित बच्चों को इस अवधि में मध्यान भोजन यथावत उपलब्ध कराया जाएगा.
Leave a Reply