Johar Ranchi

Ranchi and Jharkhand update

झारखंड : कोरोना के पाबंदियों मे छूट, अब स्कूल-कॉलेज, जिम खुलेंगे

Corona ban in jharkhand

Ranchi : झारखंड में कोरोना के तीसरे लहर को देखते हुए राज्य में कई पाबंदियां लगाई गई थी लेकिन अब आम लोगों को सरकार ने इन पाबंदियों से राहत दी है. अब झारखंड में स्कूल, कॉलेज, कोचिंग सेंटर जिम खुल जाएंगे. सरकार ने आपदा प्रबंधन के साथ बैठक में इन सब को खोलने की अनुमति दी है.

करोना की रफ्तार झारखंड में कम हो रही है और इसको देखते हुए झारखंड में सभी स्कूलों को खोलने के आदेश दे दिए गए हैं. झारखंड के 17 जिलों में 1 से लेकर 12वीं तक की कक्षाएं खुल जाएंगे और अन्य 7 जिलों में 9वीं से लेकर 12वीं तक की कक्षाएं खुलेंगे. रांची सिमडेगा देवघर धनबाद बोकारो चतरा सरायकेला में केवल 9 से लेकर 12वीं तक की कक्षाएं खुलेंगे. रांची में नौवीं से 12वीं तक की कक्षाएं ऑनलाइन माध्यम से ही चलेंगे.

सभी कोचिंग सेंटर को भी खोलने की अनुमति दी गई है.

शादी बिहा में 100 लोगों की पाबंदी पर रोक हटा दी गई है अब 200 लोग शादी बिहा इत्यादि कार्यक्रम में शामिल हो सकेंगे. बंद जगह में 200 से अधिक व्यक्ति या जगह की 50 % क्षमता ,जो कम हो,का एकत्रित होना प्रतिबंधित होगा. खुले में 200 से अधिक व्यक्ति का एकत्रित होना प्रतिबंधित होगा.

सभी दुकान ( रेस्तराँ, बार, दवा की दुकान, पेट्रोल पम्प को छोड़कर) अधिकतम 8 बजे PM तक ही खुलेंगे.

सरकारी कार्यालयों में अब 50% की बाध्यता खत्म हो गई है अब 100% के साथ कार्यालय खोले जाएंगे.

रेस्ट्रॉं, बार, सिनेमा हाल, दुकान एवं शॉपिंग माल में एक समय में क्षमता का 50% से अधिक व्यक्ति उपस्थित नहीं रहेंगे.

सभी पार्क और पर्यटन स्थल बंद रहेंगे.

मेले, जुलूस और प्रदर्शनी प्रतिबंधित रहेंगे.

झारखंड के सभी कॉलेज, इंस्टीट्यूट, विश्वविद्यालय सहित सभी शिक्षण संस्थानों को खोलने की अनुमति दी गई है.

आंगनबाड़ी केंद्रों को भी खोलने की अनुमति दी गई है.

स्टेडियम को भी खोलने की अनुमति दी गई है. स्टेडियम में बिना दर्शकों के मैच आयोजित किए जा सकेंगे.



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *