चाईबासा : झारखंड में स्किल यूनिवर्सिटी की स्थापना की जाएगी।
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि झारखण्ड में जल्द स्किल यूनिवर्सिटी की स्थापना होगी। जहां नौजवानों को हुनरमंद बनाकर रोजगार से जोड़ने की पहल होगी।
उन्होंने कहा कि स्थानीय भाषाओं को प्राथमिकता के साथ परीक्षाओं में शामिल किया गया है। युवा अपनी भाषा से साथ आगे बढ़ सकते हैं। दो दिन पूर्व सरकार ने बैंक प्रबंधन से पूछा क्यों आदिवासी समुदाय को लोन नहीं मिलता है। बैंक प्रबंधन लीक से हटकर व्यवस्था करें ताकि आदिवासी समुदाय व्यापार समेत अन्य क्षेत्र में आगे बढ़ सके। मुख्यमंत्री ने यह बातें चाईबासा में आयोजित एक कार्यक्रम में कही।
झारखंड में जल्द होगी स्किल यूनिवर्सिटी की स्थापना

Leave a Reply