धनबाद की शूटर बेटी के मौत से दुखी हुए सोनू सूद, कहा-आज सिर्फ मेरा नहीं, सिर्फ धनबाद का नहीं, पूरे देश का दिल टूटा है।
झारखंड के धनबाद की रहने वाली नेशनल शूटिंग चैंपियन कोनिका लायक की मौत हो गई है. मौत की वजह का पता नहीं चल पाया है लेकिन मीडिया रिपोर्ट के अनुसार कोनिका कोलकाता में रहकर राइफल शूटिंग की ट्रेनिंग ले रही थी. कोलकाता में ही उसके हॉस्टल के फ्लैट से फंदे में लटकी उसकी लाश मिली थी.
कोनिका लायक को अभिनेता सोनू सूद ने करीब 2.7 लाख की जर्मन राइफल दी थी. सोनू सूद ने कोनिका लायक की मौत पर दुख जताते हुए कहा की “इस दुखद ख़बर से दिल पूरी तरह टूट गया, मुझे याद है जब कोनिका को राइफल भेंट की थी तो उसने मुझे ओलंपिक्स का मेडल लाने का वादा किया था। आज वो सब खत्म हो गया। ईश्वर उसके परिवार को शक्ति दे।
Leave a Reply