Johar Ranchi

Ranchi and Jharkhand update

मोहर्रम को लेकर स्पेशल ब्रांच सतर्क, रांची में 33 क्षेत्र अतिसंवेदनशील

Jharkhand Police

रांची: मुहर्रम पर्व को लेकर स्पेशल ब्रांच ने रांची के संवेदनशील क्षेत्रों की सूची जारी की है। रांची जिले के पांच शहरी थाना क्षेत्रों में 33 स्थानों को अतिसंवेदनशील स्थान और चार थाना क्षेत्र में पांच स्थानों को संवेदनशील स्थान के रूप में चिन्हित किया गया है।

इनमें लोअर बाजार थाना क्षेत्र के कर्बला चौक, फतेहउल्लाह रोड स्थित फतेहउल्लाह मस्जिद, आजाद बस्ती, कलाल टोली, काली मंदिर, चर्च रोड, चिश्तियानगर, डोमटोली और डोरंडा थाना क्षेत्र का दर्जी मोहल्ला शामिल हैं।

डेली मार्केट थाना क्षेत्र के महावीर मंदिर मेन रोड, तस्लीम मस्जिद, तिवारी टैंक रोड, टैक्सी स्टैंड, छाता मस्जिद, राईन मस्जिद, राईन मोहल्ला को चिन्हित किया गया है। हिंदपीढ़ी थाना क्षेत्र के एकरा मस्जिद, बड़ा तालाब के पास सूर्य मंदिर, फर्स्ट स्ट्रीट, सेकेंड स्ट्रीट, थर्ड स्ट्रीट, लेक रोड, पहली गली स्थित महावीर मंदिर, नदी टोला, कुर्बान चौक, सरफराज चौक, निजामनगर और मोजाहिद नगर के साथ कोतवाली थाना क्षेत्र के जामा मस्जिद, हंडा मस्जिद अपर बाजार, शनि मंदिर, पुरानी रांची, गाड़ीखाना चौक शामिल है।

चार थाना क्षेत्रों में पांच संवेदनशील स्थानों में अरगोड़ा थाना क्षेत्र का कडरू मस्जिद, बरियातू थाना क्षेत्र का बरियातू मस्जिद, सदर थाना क्षेत्र का बड़गाई चौक मस्जिद और कांके थाना क्षेत्र का सुकुरहट्टू एवं होचर शामिल है।

इन स्थानों पर पर्याप्त संख्या में पुलिस बलों की तैनाती करने को भी कहा गया है। साथ ही इन स्थानों पर पुलिस को पैनी नजर रखने को कहा गया है।

स्रोत : देशप्राण

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *