Johar Ranchi

Ranchi and Jharkhand update

अक्टूबर में रांची में होगा भारत-दक्षिण अफ्रीका वनडे मैच

JHARKHAND STATE CRICKET STADIUM RANCHI KNOWN AS JSCA STADIUM

रांची : झारखण्ड के क्रिकेट प्रेमियों के लिए अच्छी खबर। अक्टूबर में रांची में होगा भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच क्रिकेट मैच। भारतीय टीम और दक्षिण अफ्रीका के बीच कुल छः मैच खेले जाएंगे। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच 3 टी20 मैच और 3 वनडे मैच खेला जाने वाला हैं। 28 सितंबर को त्रिवेंद्रम में पहला टी20 मैच खेला जायगा।

तीन टी20 सीरीज़ के बाद दोनों देशों की टीम को तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहला वनडे मैच 20 मैच रांची के जेएससीए स्टेडियम में 6 अक्टूबर को खेला जायगा।

पहला T20 28 सितंबर (त्रिवेंद्रम)
दूसरा T20 1 अक्टूबर (गुवाहाटी)
तीसरा T20 3 अक्टूबर (इंदौर)
पहला वनडे 6 अक्टूबर (रांची)
दूसरा वनडे 9 अक्टूबर (लखनऊ)
तीसरा वनडे 11 अक्टूबर (दिल्ली)

रांची में पिछले वर्ष 19 नवंबर 2021 को भारत – न्यूजीलैंड के बीच टी20 मैच खेला गया था। रांची को वनडे की मेजबानी मिली है जिससे यहां के क्रिकेट प्रेमियों में ख़ुशी की लहर हैं। रांची में क्रिकेट मैच देखने के लिए पडोसी राज्यों से भी कई क्रिकेटप्रेमी मैच देखने आते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *