हजारीबाग की शूटर सृष्टि कुमारी का इंडिया टीम में सिलेक्शन के लिए होने वाले ट्रायल में सिलेक्शन हुआ है। हाल ही में विगत 25 नवंबर से 10 दिसंबर तक भोपाल में आयोजित 64 वें नेशनल शूटिंग चैंपियनशिप आयोजित की गयी थी। चैंपियनशिप में देश भर से करीब 25 हजार खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया था। 64 वें नेशनल शूटिंग चैंपियनशिप में सृष्टि ने 33 वां रैंक प्राप्त कर नेशनल में क्वालीफाई करते हुए इंडिया टीम में खेलने के लिए ट्रायल सलेक्शन में अपनी जगह बनायी ।
इंडिया टीम में सिलेक्शन के लिए जल्द यह ट्रायल आयोजित होगा जिसमें क्वालीफाई करने पर भारतीय टीम की ओर से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर शूटिंग में देश के लिए खेलने का अवसर मिल सकेगा।
श्रृष्टि कुमारी हजारीबाग जिले के चौपारण थाना क्षेत्र की लोहड़ी के ग्राम नगवां में रहती हैं। सृष्टि कुमारी ने दो बार जिला स्तरीय प्रतियोगिता में गोल्ड और सिल्वर मेडल प्रप्त किया। राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में 05 वां रैंक प्राप्त किया। अहमदाबाद में आयोजित प्री – नेशनल शूटिंग चैंपियनशिप में पूरे हिंदुस्तान से पहुंचे करीब 5 से 6 हजार खिलाड़ियों में 12 वां रैंक प्राप्त किया था ।
Leave a Reply