रांची : झारखण्ड के क्रिकेट प्रेमियों के लिए अच्छी खबर। अक्टूबर में रांची में भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच क्रिकेट मैच आनंद लेने के बाद रांची में एक और मैच होने जा रहा है।
झारखण्ड के क्रिकेट प्रेमी जनवरी में रांची में होनेवाले क्रिकेट मैच का आनंद उठा सकेंगे। बीसीसीआई ने न्यूजीलैंड, श्रीलंका और आस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाले T-20 और वन डे सीरिज के लिए खेलेजाने वाले मैच की तारीख और जगह का शिड्यूल किया जारी कर दिया है। रांची में 27 जनवरी 2023 को न्यूजीलैंड के खिलाफ पहला T-20 मुकाबला मैच खेला जाएगा।
भारतीय टीम और न्यूजीलैंड के बीच कुल छः मैच खेले जाएंगे। भारत और न्यूजीलैंड के बीच 3 टी20 मैच और 3 वनडे मैच खेला जाने वाला हैं। 27 जनवरी 2023 को रांची में पहला टी20 मैच खेला जायगा।
तीन टी20 सीरीज़ के बाद दोनों देशों की टीम को तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है। पहला टी20 मैच रांची के जेएससीए स्टेडियम में 27 जनवरी को खेला जायगा।
पहला वनडे 18 जनवरी (हैदराबाद )
दूसरा वनडे 21 जनवरी (रायपुर )
तीसरा वनडे 24 जनवरी (इंदौर )
पहला T20 27 जनवरी (रांची )
दूसरा T20 29 जनवरी (लखनऊ )
तीसरा T20 1 फरवरी (अहमदाबाद)
रांची में इसी वर्ष 6 अक्टूबर को भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच मैच खेला गया था। इससे पहले 19 नवंबर 2021 को भारत – न्यूजीलैंड के बीच टी20 मैच खेला गया था। रांची को T20 की मेजबानी मिली है जिससे यहां के क्रिकेट प्रेमियों में ख़ुशी की लहर हैं। रांची में क्रिकेट मैच देखने के लिए पडोसी राज्यों से भी कई क्रिकेटप्रेमी मैच देखने आते हैं।
Leave a Reply