PHOTO: मोराबादी के दुकानदारों के साथ उनके समर्थन में धरने पर बैठे पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास
राँची :- मोराबादी मैदान क्षेत्र के दुकानों को हटाने के आदेश के बाद से वहां के दुकानदार लगातार आंदोलन कर रहे थे. आज उप महापौर संजीव विजयवर्गीय के नेतृत्व में आंदोलन कर रहे दुकानदारों के एक प्रतिनिधिमंडल ने रांची नगर आयुक्त के साथ बैठक की. आज नगर आयुक्त के साथ बैठक में इस बात पर फ़ैसला हुआ कि एक सप्ताह के अंदर मोरहाबादी क्षेत्र में ही लोगों को पुनः बसा दिया जाएगा और जगह देने के बाद ही उन्हें हटाने की कार्रवाई की जाएगी।
पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने भी रांची में मोरहाबादी क्षेत्र के आंदोलनरत स्ट्रीट वेंडरों से मिलकर उनकी समस्या जानी।
रघुवर दास ने कहा “हेमंत सरकार ने सुरक्षा के नाम पर बिना वैकल्पिक व्यवस्था के सैकड़ों दुकानदारों को नियम विरुद्ध विस्थापित कर उनसे रोजी रोटी छीन ली। आज नगर निगम प्रशासक से बात कर इनके लिए वैकल्पिक व्यवस्था करने को कहा। जल्द ही इनको पास में व्यवस्थित कर दिया जायेगा।”
मोरहाबादी में गैंगवार की घटना के बाद के मोराबादी मैदान में धारा 144 लगाया गया है। गैंगवार की घटना के बाद जिला प्रशासन और रांची नगर निगम की टीम द्वारा वहां के दुकानदारों के अपने दुकान हटाने का आदेश दिया था। इसको लेकर वहां के दुकानदार लगातार प्रदर्शन कर रहे थे। इस पर राँची के डिप्टी मेयर संजीव विजयवर्गीय ने कहा कि दुकानदारों का प्रदर्शन रंग लाया।
उपमहापौर ने कहा गरीब दुकानदारों को उजाड़ने से आपराधिक समस्याओं का समाधान नहीं हो सकता। जब तक अपराधियों के मन-मस्तिष्क में पुलिस का खौफ नहीं होगा, तब तक आपराधिक घटनाओं पर लगाम लगाना संभव नहीं होगा।
Leave a Reply