Johar Ranchi

Ranchi and Jharkhand update

शिक्षकों के 60 हज़ार नए सृजित पदों में कटौती की तैयारी, यह है वजह


रांची : झारखण्ड में 60 हज़ार शिक्षकों के नए पदों सृजन किया जाना है लेकिन अब इसपर अड़चन आ गया है। 60 हज़ार शिक्षकों के नए पदों में नियुक्ति का मामला फंस सकता है क्योंकि पद वर्ग समिति ने नए पदों के सृजन के आकलन करने के बाद आपत्ति जतायी है। पद वर्ग समिति ने बताया है की राज्य में 60 हज़ार नए सृजित पदों पर शिक्षकों की नियुक्ति करने से राज्य सरकार पर वित्तीय भार पड़ेगा इसलिए पदों के सृजन के प्रस्ताव में कटौती करने का सुझाव स्कूली शिक्षा शिक्षा और साक्षरता विभाग को दिया है। इससे राज्य में शिक्षक नियुक्ति की आस देख रहे अभ्यर्थियों को निराशा हाथ लग सकती है।

हिंदुस्तान अखबार के अनुसार पद वर्ग समिति ने बताया है की 60 हज़ार नए सृजित पदों में शिक्षकों के नियुक्ति होने से प्रति शिक्षक 30 हज़ार वेतन देने से सरकार पर मासिक 180 करोड़ का अतिरिक्त बोझ बढ़ेगा और सालाना 2160 करोड़ रूपये का वित्तीय बोझ बढ़ जायगा। ऐसे में पद वर्ग समिति ने पदों की कटौती का प्रस्ताव दिया है। शिक्षा विभाग भी इस प्रस्ताव पर अमल करने की तैयारी में है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *