Johar Ranchi

Ranchi and Jharkhand update

रांची के ग्रामीण क्षेत्र बुढ़मू और खलाड़ी में बनेगा 10 ओपन जिम

रांची : अब शहरों की तरह गावों के युवा भी जिम में कसरत कर सकेंगे। जल्द ही रांची के ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को ओपन जिम में कसरत करने का सुविधा मिलने वाला है। रांची के बुढ़मू और खिलाड़ी में 10 ओपन जिम खुलने वाला है। लोगों के हेल्दी लाइफ़स्टाइल और बेहतर स्वास्थ्य को बनाए रखने के लिए रांची के ग्रामीण क्षेत्र बुढ़मू और खलारी प्रखंड में ओपन जिम खोलने की योजना है। इसके लिए रांची जिला प्रशासन ने टेंडर निकाला है। इन जिमों का निर्माण डिस्ट्रिक्ट माइंस एवं मिनिरल फाऊंडेशन ट्रस्ट ( डीएमएफटी ) के माध्यम से किया जाना है।

ओपन जिम खोलने की जानकारी देते डीडीसी रांची

जिम बनने के बाद ग्रामीण क्षेत्र के युवाओं को व्यायाम करने की सुविधा मिलेगी।
ओपन जिम में चेस्ट प्रेस कम सोल्ड प्रेस, आर्म एंड पेडल बाइक, ट्रिपल ट्विस्टर, मंकी बार, एयर वाकर, लेग प्रेस, आर्म व्हील के अलावा अन्य उपकरण लगेंगे।

जिम का टेंडर लेने वाली कंपनी को 3 साल तक मेंटेनेंस का काम करना होगा और किसी मशीन की खराबी होने पर 2 दिनों के अंदर बदलना होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *