रांची : रांची के कांटाटोली स्थित एक्सिस बैंक में शुक्रवार को एक ग्राहक ने बैंक मैनेजर को चाकू मार कर फरार हो गया। फिरोज उर्फ छोटू नाम के ग्राहक का इस बैंक में खाता है।
दैनिक भास्कर में छपे खबर के अनुसार मिनिमम बैलेंस को लेकर उसके खाते से लगातार पैसे कट रहे थे और पैसे कटने की वजह से वह परेशान था। इसी बात को लेकर फिरोज बैंक के कर्मियों से उसका विवाद हो गया। इसी दौरान बैंक मैनेजर अंकुर को फिरोज ने चाकू से हमला कर दिया। घटना के वक्त अफरातफरी का माहौल होने से वह फरार हो गया।
घायल बैंक मैनेजर अंकुर को घटना के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उनकी स्थिति स्थिर है।
Leave a Reply