रांची : रांची एयरपोर्ट यानि बिरसा मुंडा एयरपोर्ट को उड़ाने की धमकी देने के आरोप में पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। 28 जुलाई को बिरसा मुंडा एयरपोर्ट के टर्मिनल प्रबंधक को मोबाइल पर मेसैज कर उड़ाने की धमकी देते हुए बीस लाख रूपये की मांग की गयी गयी थी।
मामले पर त्वरित कार्रवाई करते हुए रांची एसएसपी ने नेतृत्व में छापेमारी दल का गठन किया गया और तीन युवकों ( निर्माण कुमार 24 वर्ष , पप्पू कुमार 23 वर्ष और राधे कुमार 29 वर्ष ) को गिरफ्तार किया गया है। तीनों आरोपी युवक बिहार के नालंदा जिले के रहने वाले हैं। तीनों आरोपी युवकों को नालंदा से गिरफ्तार किया गया है। पूछताछ में तीनों ने अपनी संलिप्तता स्वीकार की है। घटना को अंजाम देने में उपयोग किये गए मोबाइल और सिम नंबर को पुलिस ने बरामत किया है।
Leave a Reply