रांची : कल बुधवार को झारखण्ड में कुछ बड़ा होनेवाला हैं. गोड्डा सांसद ने ट्वीट किया है और कहा है की “अब तेरा क्या होगा ? कल झारखंड में नया सवेरा होगा,आख़िर अगस्त क्रांति की शुरुआत होगी,जिन्होंने मेरे बातों को मज़ाक़ में उड़ाया,उनको धन्यवाद,आपके कारण अपने फ़िक्र और ग़म को धुँआ में उड़ाता चला गया,झारखंड की अस्मिता बचाने के लिए मेरे उपर कोई भी उपहास छोटा लगता है”इस ट्वीट से लगता है झारखण्ड में कुछ बड़ा राजनीतिक भूचाल आनेवाला है. निशिकांत जी के पिछले ट्विटस को देखे तो लगता है इसमें भी वे मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को कह रहें है तेरा क्या होगा? क्योंकि हेमंत सोरेन पर खनन मामले में चुनाव आयोग का फैसला आने वाला है. और हो सकता है वो फैसला कल बुधवार 24 अगस्त को आ जाये. जिसमें चुनाव आयोग हेमंत सोरेन के विरुद्ध फैसला सुना सकता है. और ऐसे हुआ तो उनकी विधायकी जा सकती है और मुख्यमंत्री के पद से इस्तीफा भी देना पड़ सकता है. और इस्तीफा को ही शायद नया सवेरा कहा गया है.
भाजपा नेता बाबूलाल मरांडी ने भी ट्वीट कर बताया की “मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन जी, झारखंड महाघोटाले की जाँच अब क्लाईमेक्स पर पंहुचने के क़रीब दिख रहा है। साहिबगंज के सुपर सीएम कहे जाने वाले आपके विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा जेल गये, आप चुप रहे। प्रेम, पिंटू, विशाल तक जाँच की आँच पहुँची। कई छापे पड़े।फिर भी आप चुप रहे।झारखंड सत्ता एवं नौकरशाही में सबसे उपर चर्चित नाम अमित अग्रवाल को अब #ED ने बुलाया है। अब तो चुप्पी तोड़िये और झारखंड ही नहीं देश-दुनियाँ को बताईये कि ये अमित कौन हैं और इनसे आपका, सोरेन परिवार का और आपकी पार्टी ही नहीं शासन-प्रशासन से कैसा व्यवसायिक नाता है? “
(खबर अटकलों पर आधारित है )
Leave a Reply