रांची : झारखण्ड में जल्द ही प्राथमिक शिक्षकों की नियुक्ति होने वाली है. प्राथमिक शिक्षक नियुक्ति नियमावली को कर्मिक विभाग ने मंजूरी दे दी है. राज्य में जल्द ही कक्षा एक से आठ में शिक्षकों की नियुक्ति की जाएगी. झारखण्ड में प्राथमिक शिक्षकों के 26 हज़ार पद रिक्त हैं.
राज्य में शिक्षकों की नियुक्ति के लिए झारखण्ड शिक्षक पत्रता परीक्षा पास करना अनिवार्य है और जेटेट में सफल अभ्यर्थी ही शिक्षक नियुक्ति की प्रक्रिया में शामिल हो सकते हैं.
प्राथमिक शिक्षक नियुक्ति नियमावली को कैबिनेट में प्रस्तुत किया जायेगा और कैबिनेट की मुहर लगते ही सबसे पहले शिक्षकों के 26 हज़ार रिक्त पदों पर नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी. इन रिक्त पदों में नियुक्ति के लिए शिक्षक पत्रता परीक्षा आयोजित नहीं की जाएगी. शिक्षकों के 26 हज़ार पदों में नियुक्ति प्रक्रिया में 2016 बैच के जेटेट पास अभ्यर्थियों को मौका दिया जायेगा. 2016 में हुए झारखण्ड शिक्षक पत्रता परीक्षा में 52 हज़ार अभ्यर्थी पास हुए थे. शिक्षकों के नियुक्ति नहीं होने के कारण उन्हें किसी शिक्षक नियुक्ति प्रक्रिया में शामिल होने का एक भी मौका नहीं मिला था. ऐसे में सरकार इन पदों में नियुक्ति के लिए 2016 के सफल उम्मीदवारों को मौका देना चाह रही है. इन पदों पर 50 प्रतिशत सीट टेट पास पारा शिक्षकों के लिए आरक्षित है और राज्य में 13000 पारा शिक्षक टेट पास हैं.

2016 से पहले वर्ष 2013 में जेटेट की परीक्षा आयोजित की गयी थी. 2013 में 55 हज़ार अभ्यर्थी सफल हुए थे और नियुक्ति प्रक्रिया में शामिल होने का मौका मिला था. शिक्षा के अधिकार के तहत प्रतिवर्ष जेटेट की परीक्षा आयोजित किया जाना चाहिए था लेकिन झारखण्ड गठन के बाद अब तक 2 बार ही जेटेट का आयोजन हुआ है.
शिक्षक पत्रता परीक्षा में संसोधन की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है. 61 हज़ार शिक्षकों की नियुक्ति के लिए पदों का सृजन किया जाना था और इसके लिए जेटेट की परीक्षा भी लेना प्रस्तावित था. इन पदों को चरणबद्ध तरीके से सृजन करने पर विचार चल रहा.
Leave a Reply