रांची में ट्रैफिक जाम के वजह से वाहन तो वाहन, पैदल चलने वाला आदमी भी फंस जाता है। ऐसे में जाम मुक्ति के दिशा में सरकार एक काम और करने वाली है। जाम मुक्त हो और पैदल चलने वाले लोग जाम में ना फंसे इसके लिए अंडरपास बनाने की योजना है। रांची के कचहरी चौक से न्यूक्लियस मॉल के पास जेल चौक तक अंडरपास बनाने की योजना चल रही है। इसके लिए जुडको ने तैयारी शुरू कर दी है। अंडरपास के लिए डीपीआर बनाने का कार्य दिल्ली की कंपनी मॉस एन्ड वॉइस को दिया गया है।
रांची में बनेगा अंडरपास

Leave a Reply