केंद्रीय वित् मंत्री निर्मला सीतारमण ने 2023 का यूनियन बजट पेश कर दिया है। अब सालाना सात Lack सैलरी वालों को कोई टैक्स नहीं देना पड़ेगा।
बजट से क्या सस्ता हुआ और क्या महंगा
लिथियम आयन बैटरी बनाने में इस्तेमाल होने वाले सामान पर इंपोर्ट ड्यूटी घटाई गयी है जिससे बैटरी की कीमत घटने से कुछ मोबाइल फोन और इलेक्ट्रिक व्हीकल सस्ते होंगे
सस्ता
- इलेक्ट्रिक रसोई चिमनी पर आयात शुल्क में कटौती की गई है. देशी किचन चिमनी अब सस्ती मिलेंगीं.
- 9 लाख रुपये सालाना कमाने वाले व्यक्ति को आयकर के रूप में 45000 रुपये देना होगा.
LED टीवी, बायोगैस से जुड़ी चीजें होंगी सस्ती
इलेक्ट्रिक कार की बैटरी सस्ती होगी - खिलौने एवं साईकिल सस्ते होंगे
इलेक्ट्रिक व्हीकल भी होंगे सस्ते - कुछ मोबाइल फोन, कैमरे के लेंस सस्ते होंगे
विदेश से आने वाली चांदी सस्ती होगी
महंगा
- गोल्ड बार और प्लेटिनम से बने सामान की ड्यूटी बढ़ाई जिससे सोना, चांदी, प्लैटिनम महंगे होंगे
- सिगरेट पर प्राकृतिक आपदा आपात ड्यूटी (NCCD) को 16% बढ़ाया जिससे सिगरेट की कीमत बढ़ेगी। चांदी की ड्यूटी 6% से 10% की गयी एवं उससे बने सामान पर भी ड्यूटी बढ़ाई ।
- कंपांउडेड रबर पर ड्यूटी को 10% से बढ़ाकर 25% किया
- किचन इलेक्ट्रिक चिमनी पर कस्टम ड्यूटी 7.5% से बढ़ाकर 15% की गई जिससे इंपोर्टेड दरवाजे और किचन चिमनी महंगे होंगे
- विदेशी खिलौने महंगे होंगे
Leave a Reply