रांची : मोरहाबादी में आदिवासी दिवस के अवसर पर कार्यक्रम को समोधित करते हुए श्री हेमंत सोरेन ने कहा की आदिवासी विचार धारा व्यापक है। इसे हमारे अभिवादन में प्रयुक्त होने वाले शब्द ‘जोहार’ से जान सकते हैं। ‘जोहार’ बोल कर हम प्रकृति की जय बोल रहे हैं। सभी के जय की बात कर रहे हैं। मैं तो चाहता है कि सभी लोग अभिवादन के लिए ‘जोहार’ का प्रयोग करें।
सभी लोग अभिवादन के लिए ‘जोहार’ का प्रयोग करें : मुख्यमंत्री

Leave a Reply