Johar Ranchi

Ranchi and Jharkhand update

एनडीए ने जीता रामगढ़ उपचुनाव, रघुवर दास -राज्य की भ्रष्ट और निकम्मी सरकार की विदाई की शुरुआत

रांची : आजसू प्रत्याशी सुनीता चौधरी रामगढ का रण जीत चुकी हैं। उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी बजरंग महतो को रामगढ उपचुनाव में 21,970 वोटों से हराया। कुल बारहवें राउंड मतगणना सम्पन्न हुआ। आजसू प्रत्याशी सुनीता चौधरी ने शुरुवात से ही बढ़त बनायीं हुई थी। शुरुआत के तीन चार राऊंड तक ही उनकी जीत का अनुमान लग चूका था। एनडीए समर्थित आजसू प्रत्याशी सुनीता चौधरी को कुल 115669 वोट मिलें और महागठबंधन समर्थित कांग्रेस प्रत्याशी को कुल 93699 वोट मिले। सुनीता चौधरी के जीत से एनडीए में जश्न का माहौल है।

इस जीत पर आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो ने कहा “यह एनडीए कार्यकर्ताओं की जीत है, चूल्हा प्रमुखों की जीत है । हमारे विकास मॉडल की जीत है। यह जीत 2024 की पटकथा की शुरुवाती अध्याय है। 2024 में पूरे देश के साथ साथ झारखण्ड में एनडीए की जीत तय है। “

पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा ” यह प्रचंड विजय राज्य की भ्रष्ट और निकम्मी सरकार की विदाई की शुरुआत है। युवा, महिला, किसान, मजदूर, आदिवासी, पिछड़े, वंचितों समेत सभी झारखंडवासियों को धोखा देनेवालों को यह जनता का जवाब है।”

बाबूलाल मरांडी ” यह जनादेश सोरेन परिवार के लूट, भ्रष्टाचार के खिलाफ आम लोगों का गुस्सा भी है। नियोजन नीति, बेरोजगारी जैसे मुद्दों पर अब लोगों को और बेवकूफ नहीं बनाया जा सकता। हेमंत जी, आपकी नौटंकी का अंत समय आ गया है। वेकैंसी निकालकर रिक्त पदों को भरिए, वर्ना गद्दी खाली कीजिए।
बालू, कोयला, पत्थर की लूट, ट्रांसफर- पोस्टिंग के नाम पर वसूली बंद कीजिये। हवाओं ने अपना रुख बदल दिया है। झारखंड के बसंत की शुरुआत है ये चुनाव परिणाम।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *