Johar Ranchi

Ranchi and Jharkhand update

स्वार्थ, छल-कपट और धनबल से आजसू ने जीता रामगढ़ उपचुनाव : बंधु तिर्की

रांची : पूर्व मंत्री, झारखण्ड सरकार की समन्वय समिति के सदस्य और झारखण्ड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष बंधु तिर्की ने कहा है कि, रामगढ़ उपचुनाव में आजसू एवं भारतीय जनता पार्टी गठबंधन ने केवल और केवल अपने स्वार्थ और छल-कपट के बल पर लड़ाई जीती है. उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से एनडीए प्रत्याशी और उनके नेताओं ने भ्रष्टाचार एवं येन-केन-प्रकारेण कमाये गये अपने पैसे के बल पर अपनी नाक बचाने की कोशिश की है उसे झारखण्ड ही नहीं बल्कि पूरे देश की जनता भी लम्बे समय तक याद रखेगी. लेकिन श्री तिर्की ने यह भी स्पष्ट किया कि रामगढ़ उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी की हार के सभी कारणों और जिम्मेदार परिस्थितियों की पहचान के लिये बैठक कर समीक्षा होगी और निर्णय लिये जायेंगे.


श्री तिर्की ने कहा कि, रामगढ़ उपचुनाव में कांग्रेस की हार को हार नहीं कहा जा सकता क्योंकि कांग्रेस भले ही यह चुनावी लड़ाई हार गयी हो लेकिन उसने कभी भी नैतिकता और भ्रष्टाचार के साथ समझौता नहीं किया. रामगढ़ उपचुनाव में कांग्रेस के पास भी यह विकल्प था कि, वह अवांछित तत्वों का सहारा लेकर उसी रास्ते पर चलकर जीत की कोशिश करे जिस रास्ते पर चलकर आजसू ने जीत हासिल की. उन्होंने कहा कि, कांग्रेस हमेशा से सिद्धांतों पर चलनेवाली पार्टी रही है और यह हमेशा देश एवं झारखण्ड के हितों के साथ ही आम जनता को सर्वोच्च प्राथमिकता देती है.

श्री तिर्की ने कहा कि कांग्रेस केवल चुनाव जीतने के लिये कभी भी समझौता नहीं कर सकती. उन्होंने कहा कि इस उपचुनाव से सीखे गये सबक को न केवल सत्तारूढ़ गठबंधन यूपीए के विविध घटक दल बल्कि, आम जनता भी लंबे समय तक याद रखेगी. श्री तिर्की ने कहा कि जिस प्रकार से पूरे चुनाव के दौरान कांग्रेस, झारखण्ड मुक्ति मोर्चा, राष्ट्रीय जनता दल एवं अन्य राष्ट्रवादी दल एक साथ रहे वह अपने-आप में बहुत बड़ा और सकारात्मक संदेश है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *