रांची : झारखण्ड कांग्रेस के बेरमो से विधायक जयमंगल ने एक एफआईआर दर्ज की थी जिसमें असम के मुख्यमंत्री का नाम लिया था और झारखण्ड में सरकार को अपदस्थ करने का गंभीर आरोप लगाया था।
लेकिन कैश काण्ड से पहले ही कुमार जयमंगल असम के मुख्यमंत्री से मिल चुके थे। इसका खुलासा असम सरकार में मंत्री पीजूष हज़ारिका ने किया है। उन्होंने कुमार जयमंगल की असम के सीएम हिमंता विश्व सरमा की मुलाकात की तस्वीर ट्वीटर में शेयर की है।
पीजूष हज़ारिका ने कहा “झारखण्ड के कांग्रेस विधायक कुमार जयमंगल ने असम के सीएम हिमंता बिसवा सरमा पर झूठा आरोप लगाया है की कांग्रेस के विधायकों के द्वारा उनको असम के सीएम से मुलाकात करने लालच दिया गया है। फर्जी एफआईआर करने से पांच दिन पहले 26 जुलाई को कुमार जयमंगल असम के सीएम से मिल चुके हैं और असम के सीएम ने कुमार जयमंगल को उनके ट्रेड यूनियन संबधित मुद्दों को लेकर कोयला मंत्री प्रह्लाद जोशी के आवास पर मुलाकात करवाई थी। असम के सीएम और उन आदिवासी विधायकों के खिलाफ कपट पूर्ण आरोप लगाने के लिए कानून का सामना करना चाहिए। “
दैनिक भास्कर की खबर “असम के मुख्यमंत्री के साथ फोटो वायरल होने पर कांग्रेस विधायक सिंह ने कहा कि उनकी मुलाकात की जानकारी झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन और पार्टी के प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडे को थी। कांग्रेस विधायक ने कहा कि इंटक को कोल इंडिया ने बैन किया हुआ है। इसी सिलसिले में प्रह्लाद जोशी से मुलाकात हुई थी। इस मुलाकात की पैरवी हिमंत बिस्वा सरमा ने की थी। उनसे 20 साल पुराने संबंध रहे हैं। साथ ही, कहा कि अगर मुलाकात का मकसद गलत है तो वो ट्वीट डिलीट क्यों किया गया।”
मालूम हो की शनिवार को झारखण्ड के तीन विधायकों के पास से पश्चिम बंगाल के हावड़ा जिले में गाड़ी से कैश बरामद हुए थे। दूसरे दिन रविवार को कांग्रेस से बेरमो विधायक कुमार जयमंगल ने पश्चिम बंगाल के हावड़ा से झारखंड के 3 विधायकों से कैश बरामदगी के मामले में रांची में एफ आई आर दर्ज किया था। तीनों पर भाजपा से मिलकर झारखंड में सरकार गिराने का आरोप लगाया था। उन्होंने FIR में गंभीर आरोप लगाते हुए कहा था कि विधायक राजेश कच्छप और बिक्सल कोंगरी ने उन्हें कोलकाता बुलाया था और प्रति विधायक 10 करोड़ का वादा किया था। इरफान अंसारी और राजेश कच्छप उन्हें कोलकाता आने को कह रहे थे और वहां से उन्हें गोवाहाटी जाना था जहां नए सरकार में हेमंत विश्व शर्मा के द्वारा मंत्री पद का आश्वासन दिया जाता। FIR के अनुसार डॉ इरफान अंसारी को तो नए सरकार में स्वास्थ्य मंत्री बनने का आश्वासन मिल चुका था। FIR के अनुसार झारखंड में सरकार गिराने को लेकर असम में साजिश रची जा रही जो दिल्ली में बैठे भाजपा के बड़े नेताओं के इशारे पर चल रहा है. और यह झारखंड में सरकार को अपदस्थ करने का कार्य असम के मुख्यमंत्री हेमंत विश्व शर्मा के हवाले से हो रहा है।
Leave a Reply