Ranchi : झारखंड में लगातार हो रही नीतियों के रद्द होने पर भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा है कि उनके कार्यकाल में 2010 या 2016 को कट ऑफ डेट निर्धारित किया था ताकि अधिक संख्या में अभ्यर्थियों को परीक्षा में भाग लेने का मौका मिल सके लेकिन वर्तमान सरकार ने कट ऑफ डेट 2021 कर दिया है जिससे भारी संख्या में अभ्यार्थी चयन प्रक्रिया से बाहर हो गए हैं.
झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री श्री रघुवर दास ने सोशल मीडिया में पोस्ट कर कहा है कि “हेमंत सरकार लगातार नियुक्ति से संबंधित विज्ञापनों को रद्द कर रही है, जिनमें चयन की प्रक्रिया पूरी कर ली गई थी। नए सिरे से नियुक्तियां के विज्ञापन जारी कर दिये। इसमें उम्र सीमा से संबंधित कट ऑफ डेट को बदल दिया है। इससे लाखों अभ्यर्थी परीक्षा देने से वंचित हो रहे हैं। अधिक से अधिक युवा अभ्यर्थियों को परीक्षाओं में शामिल करने के उद्देश्य से वर्ष 2010 अथवा 2016 को कट ऑफ डेट निर्धारित किया गया था। अब राज्य सरकार ने कट ऑफ डेट को बदलकर वर्ष 2021 कर दिया है, जिससे भारी संख्या में अभ्यर्थियों को चयन प्रक्रिया से बाहर हो गये हैं।”
उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार के सरकार में आने पर इन अभ्यर्थियों को चयन का अवसर दिया जायेगा।
2021 कट ऑफ निर्धारण से लाखों अभ्यार्थी परीक्षा से बाहर, भाजपा सरकार आने पर मिलेगा मौका : रघुवर दास

Leave a Reply