Johar Ranchi

Ranchi and Jharkhand update

रांची समेत सात जिलों में जल्द खुलेंगे छोटे बच्चों के स्कूल

Ranchi : रांची समेत सात जिलों में मार्च के पहले सप्ताह से छोटे बच्चों के कक्षाएं शुरू हो सकती है.

कोरोना संक्रमण के कारण रांची समेत था 7 जिलों में क्लास 1 से लेकर क्लास 8 तक के बच्चों को स्कूल आने पर पाबंदी लगाई गई है. रांची, बोकारो, चतरा, देवघर, सिमडेगा, सरायकेला और पूर्वी सिंहभूम में मार्च के पहले सप्ताह से क्लास 1 से लेकर क्लास 8 तक की कक्षाएं करीब 2 वर्ष के बाद खुल जाएंगे. इन 7 जिलों में कोरोना संक्रमण की दर अधिक होने के कारण क्लास 1 से लेकर 8 तक के बच्चों के स्कूल आने की अनुमति नहीं दी गई थी. अब झारखंड में कोरोना के एक्टिव मरीज 1000 से भी कम हो गए हैं. रांची में जहां पहले 15-16 सौ के आसपास थे कोरोना के मरीज मिलते थे, वहीं अब 15-20 केस आ रहे हैं.

संक्रमण की कमी को देखते हुए शिक्षा मंत्री जगन्नाथ महतो ने संकेत दिया है कि मार्च के पहले सप्ताह से बाकी बचे इन 7 जिलों में भी कक्षा 1 से लेकर आठवीं तक की पढ़ाई स्कूल में शुरू हो जाएगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *