रांची : राज्य सरकार द्वारा दीदी नर्सरी योजना चलाया जा रहा है। योजना के जरिये किसान पौधे नर्सरी तैयार कर अच्छी खासी आमदनी प्राप्त सकते हैं। इस योजना के अंतर्गत तैयार किये गए पौधों को सरकार खरीदेगी। गुमला के किसान माइकल एक्का ने इस योजना के जरिए 25 हजार रुपये की आमदनी प्राप्त की।
राज्य के अन्य किसानों के साथ माइकल एक्का को बागवानी एवं पौधा तैयार करने के लिए प्रशिक्षित किया गया। ताकि वह प्रशिक्षण प्राप्त कर अपने लिए आय का जरिया बना सके। माइकल एक्का ने वर्ष 2021-22 में दीदी नर्सरी योजना के जरिये अपनी नर्सरी में शीशम, गम्हार, सागवान और आम के 8000 पौधे उगाया। इन पौधों को नरेगा के आम बागवानी योजना के तहत सरकार द्वारा क्रय कर लिया गया। इससे माइकल को 25 हजार रुपये की आमदनी हुई। दीदी बगिया योजना के माध्यम से माइकल एक्का के लिए अतिरिक्त आजीविका का साधन उपलब्ध हुआ, जिससे उन्हें घर की जरुरतों को पूरा करने में सहयोग मिल रहा है।
क्या है दीदी नर्सरी योजना ?
राज्य सरकार ने नरेगा योजनाओं में पौधे की मांग एवं गुणवत्तापूर्ण पौधे की राज्य में कमी के चलते नरेगा के तहत दीदी नर्सरी योजना को 2021 में धरातल पर उतारा । इसके माध्यम से सरकार राज्य के किसानों को एक उद्यमी के तैयार करना चाहती है। इस योजना के तहत राज्य के प्रशिक्षित किसानों को पौधा तैयार करने का अवसर मिला और सरकार ने पौधे की खरीदारी नरेगा योजना के तहत सुनिश्चित की। किसान इमारती पौधों शीशम, गम्हार, सागवान एवं आम के फलदार पौधे आम्रपाली, मालदा, मल्लिका एवं अन्य प्रजाति के पौधे तैयार कर सरकार को उपलब्ध कराने लगे।
Leave a Reply