रांची : इस वर्ष गणतंत्र दिवस के अवसर पर दिल्ली में झारखण्ड का झांकी दिखने वाला है। 16 राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेश प्रदेशों से गणत्रंत दिवस के अवसर पर झांकियों का प्रारूप माँगा गया था जिसमें झारखण्ड की झांकी का भी चयन हुआ है।
26 जनवरी को दिल्ली में दिखाई जाने वाली झांकी का प्रारूप देवघर स्तिथ झारखण्ड का प्रसिद्ध बाबाधाम बैद्यनाथ धाम मंदिर को दिखाया जाएगा। झांकी में भगवान बिरसा मुंडा को भी दर्शाया गया है। झांकी के माध्यम से झारखण्ड के आदिवासियों का सोहराई पेंटिंग और पाइका लोकनृत्य की झलकी को भी दिखाया जायगा।
19 जनवरी तक चुने गए झांकियों को तैयार कर लेना है। 23 जनवरी को रिहर्सल के दौरान गणतंत्र दिवस से पहले प्रदर्शित किया जायगा।
Leave a Reply