Johar Ranchi

Ranchi and Jharkhand update

बरही जा रहे भाजपा अध्यक्ष दीपक प्रकाश को बीच रास्ते पुलिस ने रोका

deepak-prakash-bjp-detained

रांची : आज हज़ारीबाग के बरही में रुपेश पांडेय श्राद्धकर्म में शामिल होने जा रहे
राज्यसभा सांसद और भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश को पुलिस ने रास्ते में ही रोक लिया। उन्हें चरही में पुलिस के द्वारा रोका गया।

पुलिस के द्वारा रोके जाने पर उन्होंने सरकार पर हमला बोलते हुए कहा ” हेमंत सरकार अपनी तुष्टिकरण नीति के बाद अब तानाशाही नीति पर उतर आई है.
रूपेश पांडेय के परिजनों से मिलने जाने के क्रम में मुझे सरकार के इशारे पर हजारीबाग सिमा पर ही रोक दिया गया है,लेकिन मौनी सरकार यह कान खोलकर सुन ले कि जब तक न्याय नहीं तब तक भाजपा का संघर्ष जारी रहेगा. “

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष को रोके जाने पर भाजपा के अन्य नेताओं ने भी सरकार पर हमला बोला है।

हज़ारीबाग़ के भाजपा विधायक मनीष जयसवाल ने कहा “यह बिल्कुल अलोकतांत्रिक है, क्या हजारीबाग जिले में अघोषित आपातकाल लगा हुआ है ?”

बाबूलाल मरांडी ने कहा “बरही के रूपेश पांडेय की निर्मम हत्या के बाद से झारखंड सरकार तथ्यों को छिपाने और दोषियों को बचाने में जुटी है।
परसो भाजपा के वरिष्ठ नेता कपिल मिश्रा को एयरपोर्ट से निकलने नहीं दिया गया और आज भाजपा झारखंड के प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश जी को चरही में रोक दिया गया है।”

मालूम हो की भाजपा के नेता कपिल मिश्रा दिल्ली से रांची रुपेश पण्डे के परिजन से मिलने आए थे। बरही में सवेंदनशीलता को देखते हुए पुलिस ने उन्हें एयरपोर्ट पर रोक दिया था और वही से वापस भेज दिया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *