Johar Ranchi

Ranchi and Jharkhand update

झारखंड से दसवीं और इंटर पास ही दे सकेंगे JTET, टेट सर्टिफिकेट की मान्यता ताउम्र

Ranchi : झारखंड में शिक्षक बनने के लिए झारखंड से मैट्रिक और इंटर पास होना अनिवार्य है. शिक्षक पत्रता परीक्षा में भाग लेने के लिए झारखंड से मैट्रिक और इंटर पास होना अनिवार्य कर दिया गया है. गुरुवार को कैबिनेट ने झारखंड शिक्षक पात्रता परीक्षा (संशोधित) 2022 को स्वीकृति दे दी है. इस नियमावली के अनुसार सामान्य जाति के उम्मीदवारों को टेट परीक्षा में शामिल होने के लिए झारखंड से मैट्रिक और इंटर पास होना अनिवार्य है. आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को इससे छूट दी गई है. यानी झारखंड से मैट्रिक और इंटर करने वालों को ही झारखंड में शिक्षक की नौकरी मिलेगी.

अब टेट झारखंड शिक्षक पात्रता परीक्षा के सर्टिफिकेट की मान्यता आजीवन रहेगी. पहले इसकी वैधता 7 वर्ष थी. 2013 और 2016 में टेट पास उम्मीदवारों पर भी यह लागू होगा.

नियमावली के अनुसार क्षेत्रीय भाषा में पास होना जरूरी है. क्षेत्रीय भाषा की अंको को कुल अंक में जोड़ा जाएगा. पहले यह क्वालीफाइंग पेपर था. अब जिस क्षेत्र से उम्मीदवार आवेदन करेंगे उन्हें वहां की क्षेत्रीय या जनजातीय भाषा की परीक्षा देना होगा. परीक्षा अब 3 घंटे का होगा.

परीक्षा का पासिंग मार्क

CATEGORY PASS MARKSTOTAL MARKS
GENERAL 4060
SC/ST3050
आदिम जनजाति3050
OBC 1/ OBC 23355
EWS3355
दिव्यांग3050
पासिंग मार्क

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *