रांची : राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम और झारखंड राज्य खाद्य सुरक्षा योजना में शामिल परिवारों को झारखंड सरकार अगस्त महीने से दाल देगी। करीबन 65.34 लाख लाभुक परिवारों काे अगस्त से प्रतिमाह एक रुपए में एक किलो चना दाल दिया जायगा।
सरकार ने खाद्य आपूर्ति विभाग ने नेशनल एग्रीकल्चर काे-ऑपरेटिव मार्केटिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया (नेफेड) से दाल खरीदने का फैसला किया है। नेफेड से दाल खरीदने के लिए विभाग काे राज्य मंत्रिमंडल की सहमति लेनी हाेगी।
नेफेड की ओर विभाग काे प्रस्ताव भी मिल चुका है। चना दाल की गुणवत्ता जांच करने के बाद प्रखंडाें में स्थित राज्य खाद्य निगम के गोदामों में चना दाल को डोर स्टेप डिलिवरी के माध्यम से जन वितरण प्रणाली दुकानदारों को आपूर्ति की जाएगी।
चना दाल का वितरण ई-पॉश मशीन के माध्यम से होगा। राशन दुकानदार प्रति किलोग्राम एक रुपए लाभुक से लेगा जो दुकानदार का कमीशन होगा। इसके अतिरिक्त राज्य सरकार जन वितरण प्रणाली के दुकानदारों को कोई अतिरिक्त राशि का भुगतान नहीं करेगी।
Source : Dainik Bhaskar Ranchi
Leave a Reply