देवघर :देवघर एयरपोर्ट साल भर पहले ही शुरू हुआ है और देश के टॉप एयरपोर्ट में शामिल हो गया है। केंद्रीय उड्डयन मंत्रालय ने देश के हवाई अड्डों की एक सूची जारी की है जिसे एयरपोर्ट के मुनाफे और घाटे के आधार पर जारी किया है। मुनाफा देने वाले टॉप टेन एयरपोर्ट में देवघर एयरपोर्ट भी है जिसने एक साल में 28 करोड़ की कमाई दी है। मुनाफे के मामले में पटना और रांची एयरपोर्ट को भी पीछे छोड़ दिया है। मुनाफा कमाने में कोलकाता एयरपोर्ट पहले नंबर पर है जिसने 482 करोड़ की कमाई की।
12 जुलाई 2022 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देवघर एयरपोर्ट का उद्घाटन किया था।
देवघर एयरपोर्ट के मुनाफे पर सांसंद निशिकांत दुबे ने ट्वीट कर बताया “मुनाफा देने के मामले में देवघर एयरपोर्ट ने पटना, दरभंगा जैसे एयरपोर्ट को पीछे छोड़ दिया है और देश में सातवां स्थान प्राप्त किया है। इसी लिए हम शुरू से इसकी मांग कर रहे थे। इस से ये भी मालूम हुआ है की संथाल की जनता आर्थिक रूप से अब काफी मजबूत हुई है।प्रधानमंत्री जी का आभार। “
Leave a Reply