Johar Ranchi

Ranchi and Jharkhand update

सिल्ली में धंसे कुवां से निकाले गए सभी शव, 20 घंटे चला ऑपरेशन

सिल्ली में कुवां धसने से दबने वाले लोगों का शव निकाल लिया गया है।कुवें में दबने और दम घुटने की वजह से उनकी मौत हो गयी। घटने में सिर्फ एक व्यक्ति को ही बचाया जा सका। दबे हुए लोगों को निकालने में लगभग एनडीआरफ की टीम ने बीस घंटे का ऑपरेशन चलाया।

ख़बरों के अनुसार सिल्ली को मुरी ओपी क्षेत्र अंतर्गत पिस्का गांव में गुरुवार देर शाम एक बैल के कुएं में गिर गया था। जिसे निकालने के लिए चार लोग कुएं में उतरे थे जबकि तीन लोग कुएं के बाहर रस्सी से उन्हें उतरने में मदद कर रहे थे। इसी दौरान कुवां की मिट्टी अचानक धंस गई और सात लोग उसमें दब गये।

इस घटना से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *