नई दिल्ली : पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव की घोषणा निर्वाचन आयोग ने आज कर दी है। उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, गोवा और मणिपुर में 7 चरणों में चुनाव होगा।
उत्तर प्रदेश में 403 विधानसभा सीटों के लिए दस फरवरी से लेकर सात मार्च तक सात चरणों में मतदान होगा। पंजाब के 117 सीटों , उत्तराखंड के 70 सीटों और गोवा के 40 सीटों के लिए 14 फरवरी को एक चरण में वोट डाले जाएंगे। मणिपुर में 60 सीटों के लिए दो चरणों में 27 फरवरी और 03 मार्च को मतदान होगा। सभी राज्यों के विधानसभा चुनाव के वोटों की गिनती 10 मार्च को होगी और 10 मार्च को सभी राज्यों के नतीजें घोषित किये जायेंगे।
कोरोना को देखते हुए चुनाव आयोग ने 15 जनवरी तक किसी भी तरह के रोड शो, रैली, पद यात्रा, साइकिल और स्कूटर रैली की निकालने की अनुमति नहीं दी है। चुनाव आयोग स्थिति की समीक्षा करेगा और बाद में नए निर्देश जारी किए जाएंगे।
Leave a Reply