Johar Ranchi

Ranchi and Jharkhand update

झारखण्ड में पुलिसकर्मी की एक्सीडेंट में डेथ होने पर मिलेगा 50 लाख

Jharkhand Police

अब झारखण्ड में किसी भी पुलिसकर्मी की दुर्घटना में मौत या स्थायी पूर्ण विकलांगता की स्थिति में 50 लाख की राशि दिया जायगा। स्थायी आंशिक विकलांगता पर 30 लाख और वायुयान दुर्घटना में मौत पर 1 करोड़ रूपये की राशि मिलेगी। व्यक्तिगत दुर्घटना में मौत पर आश्रित बच्चों की उच्च शिक्षा के लिए 10 लाख तथा अविवाहित बच्चियों की विवाह के लिए भी 10 लाख रुपए देने का प्रावधान किया गया है। नक्सल हिंसा या उग्रवादी, अपराधियों के द्वारा हमलों में शहीद हुए पुलिसकर्मियों के आश्रितों को अतिरिक्त 10 लाख का दिया जाएगा।

सोमवार को डीजीपी अजय कुमार सिंह की उपस्थिति में पुलिस सैलरी पैकेज के लिए राज्य पुलिस मुख्यालय में एसबीआई के साथ MOU पर हस्ताक्षर किया गया। पुलिस की ओर से डीआईजी बजट डॉ शम्स तबरेज और एसबीआई की तरफ से देवेश मित्तल, डीजीएम रांची ने हस्ताक्षर किए। साभार हिंदुस्तान न्यूज़ पेपर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *