Johar Ranchi

Ranchi and Jharkhand update

छत्तीसगढ़ में नक्सली मुठभेड़ में शहीद हुआ झारखंड का लाल

रांची : आज छत्तीसगढ़ के बीजापुर में नक्सली मुठभेड़ में झारखण्ड के लाल शांति भूषण तिर्की शहीद हो गए.
शहीद शांति भूषण तिर्की सीआरपीएफ 168 बटालियन के असिस्टेंट कमांडेंट थे। इस मुठभेड़ में 1 जवान अप्पा राव भी घायल हुआ.

आज सुबह 9:30 बजे बीजापुर के बासागुड़ा थाना के अंतर्गत सीआरपीएफ 168 बटालियन जवान सुरक्षा ड्यूटी के लिए निकली थी. पुतकेल गांव के चिंता नाला के जंगल के पास नक्सलियों ने सीआरपीएफ की टीम से हमला कर दिया. इस हमले में असिस्टेंड कमांडेट शांति भूषण तिर्की शहीद हो गए. मुठभेड़ में एक जवान घायल हो गए.

शहीद जवान असिस्टेंट कमांडेंट शांति भूषण तिर्की झारखंड के सिमडेगा जिले के रहने वाले थे.

उन्होंने साइंस में स्नातक किया था और उसके बाद 2003 में सीआरपीएफ को ज्वाइन किया. 2018 से असिस्टेंट कमांडेंट के रूप में 168 बटालियन में उनकी पोस्टिंग हुई थी.

वर्तमान में उनका परिवार रांची के डिबडीह में रहते हैं. वे अपने पीछे पत्नी, एक पुत्र और एक पुत्री को छोड़ गए हैं.

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने ट्वीट कर दुख जताते हुए कहा “छत्तीसगढ़ के बीजापुर में हुई मुठभेड़ में झारखण्ड के लाल, सीआरपीएफ 168 बटालियन के असिस्टेंट कमांडेंट एस बी तिर्की जी के शहीद होने की दुःखद खबर मिली है।
परमात्मा दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान कर शोक संतप्त परिवार को दुःख की घड़ी सहन करने की शक्ति दे।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *