Johar Ranchi

Ranchi and Jharkhand update

कपिल मिश्रा ने कहा – हिरासत में हूँ , विडिओ कॉल पर परिजन से बात कर दी ये जानकारी

kapil-mishra-bjp

रांची : भाजपा नेता कपिल मिश्रा को रांची एयरपोर्ट पर रोक कर रखा गया। कपिल मिश्रा हज़ारीबाग़ के बरही में रुपेश पांडे के परिजन से मिलने झारखण्ड पहुंचे हैं।

उन्होंने ट्वीट कर कहा है “चार घन्टे से हिरासत में हूँ, झारखंड सरकार ने मेरे एअरपोर्ट से बाहर निकलने, मीडिया से मिलने पर बैन लगा दिया है। यह प्रतिबन्ध मुझ पर लगाने से सरकार को क्या हासिल होगा। मैं तो रुपेश परिवार जी के शोक संतत्प परिवार से मिलने आया हूँ। शोक संतत्प परिवार से किसी को मिलने से तो नहीं रोका जाता। फिर क्यों रोका जा रहा हैं।

उन्होंने आगे कहा “पूरी दुनिया से लगभग डेढ़ हज़ार से ज्यादा लोगों ने 14 लाख इक्कठे किये हैं जो उनके परिवार को खाते में ट्रांसफर करना है। इसकी जानकारी परिवार को देनी थी। “

रांची एयरपोर्ट पर रोके जाने के बाद कपिल मिश्रा ने एयरपोर्ट से ही वीडियो कॉल के जरिये रुपेश पांडे के परिजन से बात की। सुने उन्होंने परिजन से क्या बात की और क्या बताया।

https://www.youtube.com/watch?v=x2_rkR0sqkY

बताया जा रहा है की हज़ारीबाग़ में सरस्वती पूजा के दौरान विसर्जन के समय दो गुटों में मारपीट हुई थी जिसमें घायल रुपेश की इलाज के दौरान मौत हो गयी थी। घटना के बाद से ही हजारीबाग, गिरिडीह, चतरा और कोडरमा में सवेंदलशील माहौल है।

कपिल मिश्रा को रोके जाने के बाद झारखण्ड में भाजपा सरकार पर हमलावर हो गयी है। बाबूलाल मरांडी ने कहा “राँची एयरपोर्ट पर रोक रूपेश की माँ से मिलने नहीं जाने देकर सरकार अपनी कब्र खुद खोद रही है।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *