राँची : अब राज्य के विभिन क्षेत्रों से रिम्स में ईलाज कराने आने वालों को महँगी दवा नहीं खरीदना पड़ेगा। रिम्स परिसर के पास आम लोगों को सस्ती दर पर दवाएं उपलब्ध कराने के लिए प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि केंद्र खोला गया है जिसका आज स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता एवं रांची सांसद संजय सेठ ने उद्घाटन किया। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि आनेवाले समय में राज्यस्तर पर प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र जायेंगे।
यहां 250 से अधिक सस्ती और जेनेरिक दवाएं उपलब्ध होंगी। जल्द ही 700 से अधिक और दवाएं उपलब्ध होंगी। जेनेरिक और ब्रांडेड दवाओं पर एमआरपी पर छूट दिया जायगा।
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा ‘अब राज्य को राज्य के गरीब मरीजों को अब राहत मिलेगी, रिम्स में सस्ती दरों पर लोगों को दवाएं मिलेंगी इसके लिए पीएम जन औषधी केंद्र का उद्घाटन किया गया, अब लोगों को एमआरपी से कम पर दाम पर दवाएं मिल सकेंगी।’
श्री संजय सेठ ने कहा ‘जन औषधि केंद्र के माध्यम से सुदूरवर्ती क्षेत्रों से आने वाले लोगों को सस्ते मूल्य पर दवाएं उपलब्ध होंगी।’
मालूम हो की रिम्स परिसर में दवाई दोस्त को शषि परिषद के आदेश का हवाला देकर पिछले वर्ष हटाया गया था।
इस अवसर पर विधायक श्री समरी लाल भी मौजूद रहे।
Leave a Reply