Johar Ranchi

Ranchi and Jharkhand update

विधायक ने की धनबाद में अवैध कोयला खनन की जांच सीबीआई – ईडी से जांच की मांग

Dhulu-mahato-seeks-cbi-inve

धनबाद जिले के बाघमारा से भाजपा विधायक ढुलू महतो ने अवैध खनन की सीबीआई जांच की मांग की है। विधायक ढुलू महतो ने सदन के बाहर तख्ती पकड़कर प्रदर्शन किया। उन्होंने कहा धनबाद में हो रहे लाखो करोड़ों रूपये के अवैध कोयला खनन की जांच सीबीआई और ईडी से करवाने की मांग की है।

हालाँकि धनबाद में उनपर भी कई आरोप लगे है। इस पर उन्होंने कहा अगर मैं गलत हूं तो मेरे ऊपर कानूनी कारवाई हो लेकिन जो अधिकारी, नेता राज्य के संपति के लूट में लगे हुए हो उन पर सीबीआई जांच हो और मुकदमा दर्ज हो।

जब से राज्य में माननीय हेमंत सोरेन जी की सरकार बनी हैं आए दिन लूट हत्या डकैती दिनदहाड़े गोली मरना ये आम हो गई हैं। मैं माननीय स्पीकर महोदय से आग्रह किया कि इस विषय को गंभीरता से लेते हुए जांच कर करवाई की जाय।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *