रांची : नियुक्ति की आस लगाए पंचायत सचिव के अभ्यर्थियों को झारखण्ड सरकार की ओर से झटखा लगा है। पंचायत सचिव के पदों पर अब नए सिरे से नियुक्ति के लिए विज्ञापन निकाला जाएगा।
प्रभात खबर में छपी खबर के अनुसार झारखण्ड विधानसभा में एक्शन टेकन रिपोर्ट में सरकार की ओर से इसकी जानकारी दी गयी है। जानकारी दी गयी गयी की सोनी कुमारी बनाम झारखण्ड सरकार के मामलें में अदालत ने समूह ख अराजपत्रित, समूह ग एवं समूह घ में जिला स्तर पर आरक्षण देने संबधी अधिसूचना संख्या 5938 एवं 5939 को रद्द किया था। जिन पदों पर नियुक्ति पत्र नहीं दिए गए थे उसे अपूर्ण मानते हुए विज्ञापनों को रद्द कर दिया गया है। दोनों ही अधिसूचना संख्या 5938 एवं 5939 को वापस ले लिया गया है। अब सभी मामलों में नए सिरे से नियुक्ति के लिए विज्ञापन निकाला जाएगा।
झारखंड कर्मचारी चयन आयोग की ओर से साल 2017 में कुल 3088 पदों के लिए पंचायत सचिव और लोअर डिविजनल क्लर्क के लिए विज्ञापन निकाला गया था। इसमें शामिल अभ्यर्थियों की नियुक्ति की सारी प्रक्रिया लगभग हो चुकी थी और नियुक्ति पत्र ही नहीं मिले थे। नियुक्ति की आस लगाए पंचायत सचित और लोअर डिविजनल क्लर्क के अभ्यर्थियों को झटका लगा है।
Leave a Reply