देवघर : झारखण्ड के देवघर जिला वासियों के लिए अच्छी खबर है। देवघर एयरपोर्ट से जल्द ही कई जगहों के लिए हवाई सेवा शुरू होने वाला है। इसकी जानकारी गोड्डा सांसद ने दी है।
उन्होंने बताया है की बाबा बैद्यनाथ जी की नगरी देवघर में 15 सितंबर से दिल्ली देवघर की दूसरी फ्लाइट शाम में शुरू हो रही है। जिससे देवघर से दिल्ली के बीच हवाई यात्रा करने वालों को फायदा मिलेगा।
उन्होंने बताया की सितंबर में ही देवघर और गुवाहाटी का प्लेन जिसमें सत्संग आश्रम आने वाले श्रद्धालुओं को भी लाभ होगा ।
देवघर से मुंबई के लिए भी जल्द हवाई सेवा शुरू होने वाला है। अक्टूबर-नवंबर में मुम्बई की यात्रा के लिए सातों दिन विमान सेवा चलेगी।
वहीँ देवघर से बंगलुरू के लिए शाम में दूसरी फ्लाइट मिलने वाला है। देवघर से हैदराबाद की हवाई सेवा भी चालू होगी ।
कई हवाई सेवाओं के शुरू होने से देवघर पहुंचकर लोग सम्मेद शिखर पारसनाथ, बासुकिनाथ, मंदार, रिखिया पीठ, विक्रमशिला, चंपापुरी जा सकेंगे।
Leave a Reply