रांची : हेमंत सरकार झारखण्ड बजट से पहले नयी नियोजन नीति लाने वाली है। झारखण्ड मुक्ति मोर्चा ने दावा किया है की बजट से पूर्व हेमंत सरकार नयी नियोजन नीति लाएगी। झामुमो के वरिष्ठ नेता सुप्रियो भट्टाचार्य ने मिडिया से कहा है की नियोजन नीति युवाओं के लिए अहम मुद्दा है और इसको लेकर सरकार गंभीर है। उम्मीद है की बजट से पहले नयी नियोजन नीति तैयार हो जाएगी। अब देखना है की बजट के बाद क्या हेमंत सरकार की नयी नियोजन नीति आएगी।

Leave a Reply