रांची : रांची के निवारनपुर में डिलीवरी ब्वॉय की हत्या करने वाले तीनों आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
ईटीवी भारत के अनुसार पुलिस सीसीटीवी से मिली तस्वीरों से तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया है. निवारण पुर के पास गुरुवार सुबह 9:00 बजे तीनों आरोपियों ने मिलकर डिलीवरी ब्वॉय की चाकू मारकर हत्या कर दी थी. आरोपियों ने खुलासा किया कि ₹900 लूटने के लिए डिलीवरी बॉय मनोहर किशन की हत्या कर दी. वे नशा करने और ब्राउन शुगर लेने के आदि थे.
तीनों अपराधी नशे का सामान खरीदने के लिए पैसे लूटने के फिराक में थे और और डिलीवरी बॉय से पैसे लूटने की कोशिश की. विरोध करने पर उसकी हत्या कर दी. इस मामले में पुलिस प्रेस कॉन्फ्रेंस कर विस्तृत जानकारी दे सकती है.
Leave a Reply