Johar Ranchi

Ranchi and Jharkhand update

इस महीने झारखण्ड को मिलेगा दूसरा वन्दे भारत ट्रेन, पटना तीन घंटे में पहुंचेगी

vande-bharat-train-jharkhand

दुमका : झारखण्ड को एक और वनडे भारत ट्रेन मिलने वाला है। झारखण्ड के दुमका जिले के लोग भी अब वंदे भारत ट्रेन में सफर कर सकेंगे। बिहार दूसरा वंदे भारत ट्रेन मिलने वाला है जो पटना और हावड़ा के बीच चलेगी। यह ट्रेन झारखण्ड होते हुए चलेगी और दुमका जिले के जसीडीह स्टेशन पर भी रुकेगी। पटना – हावड़ा ट्रेन चलने से बाबा नगरी बैद्यनाथ धाम आने में लोगों को सहूलियत होगी।
साथ ही अब वन्दे भारत ट्रेन से जसीडीह से पटना की दुरी तीन घंटे में पूरी हो जायगी। जसीडीह से पटना तीन घंटे में पंहुचा जा सकेगा। पहले छः घंटे लगते थे।

पटना से वंदे भारत ट्रेन सुबह 8 बजे खुलेगी और सुबह 11 बजे जसीडीह पहुंचेगी। वही ट्रेन हावड़ा से शाम 3.55 बजे खुलेगी और जसीडीह 7.30 बजे रात में पहुंचेगी व जसीडीह से पटना रात 10. 30 बजे पहुंचेगी। इस ट्रेन से कलकत्ता की दुरी भी घटेगी। पहले जसीडीह से कोलकाता जाने में 6 से ६. 30 घंटे लगते थे।

पटना – हावड़ा वंदे भारत ट्रेन को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसी महीने अगस्त में हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे।

गोड्डा सांसंद निशिकांत दुबे के आग्रह पर पटना हावड़ा वनडे भारत को जसीडीह में स्टोपेज रेलवे मंत्रालय ने दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *