जामताड़ा : झारखंड के जामताड़ा में नाव पलटने से 16 लोगों के लापता होने की खबर आ रही है. जामताड़ा में वीरगांव और श्यामपुर के बीरबेदिया पुल के पास नौका पलटने से 16 लोगों के लापता होने की खबर है।
मौके पर एनडीआरएफ की टीम पहुंच चुकी है और लापता लोगों को ढूंढने के लिए एनडीआरएफ की टीम के द्वारा रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है।
बताया जा रहा है कि नाव में 16 से अधिक लोग सवार थे और धनबाद के निरसा के बांरबेंदिया घाट से बराकर नदी पर नाव से सवार होकर जामताड़ा जा रहे थे इसी बीच नाव पलट गई. आंधी तूफान के कारण नाव पलटने की घटना घटी. घटना शाम को घटी है और अभी बचाव कार्य चल रहा है.
जामताड़ा : बराकर नदी में नाव पलटने से 16 लोग लापता

Leave a Reply