रांची के शुभम राज को अंतरराष्ट्रीय ऑनलाइन शॉपिंग कंपनी अमेजॉन ने 1.15 करोड़ रुपए के पैकेज का जॉब दिया है. रांची के लड़के का इतनी बड़ी कंपनी में इतने बड़े पैकेज पर जॉब पाना खुशी की बात है.
जर्मनी के बर्लिन स्थित अमेजॉन के ऑफिस में सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट इंजीनियर के पद के लिए रांची के शुभम राज को विदेशी कम्पनी अमेजॉन ने जॉब का ऑफर लेटर मंगलवार को प्रदान किया. सालाना 1.15 करोड़ की पैकेज पर शुभम राज को रखा गया है.
शुभम राज रांची के अरगोड़ा के कुंज विहार कॉलोनी के रहने वाले हैं. शुभम ने रांची के जेवीएमश्यामली से 2016 में 10वीं के परीक्षा और 2018 में 12वीं की परीक्षा पास की है.
रांची से 12 वीं परीक्षा पास करने के बाद Indian Institute of Information Technology, Agartala से इंजीनियरिंग करने के लिए कंप्यूटर साइंस में एडमिशन लिया. फिलहाल में अभी वह फाइनल ईयर के छात्र हैं.
अगरतला से ट्रिपल आईटी के दौरान ही 2021 में शुभम राज का चयन विश्वस्तरीय प्रतियोगिता गुगल समर आफ कोड (GSOC)-2021 के लिए भी चयन किया गया था. जिसके बाद उन्होंने गूगल में इंटर्नशिप की और इंटरशिप करने के दौरान ही अमेजॉन में आवेदन दिया था. शुभम निकाल भी से ही कोडी में कार्य करना शुरू कर दिया था. अमेजॉन में
1 करोड़ 15 लाख का पैकेज गूगल में इंटर्नशिप करने के कारण मिला. इंजीनियरिंग का फाइनल ईयर समाप्त होने के बाद सितंबर महीने से अमेजॉन के बर्लिन ऑफिस में योगदान देंगे.
शुभम ने अपनी सफलता का श्रेय पिता मदन सिंह एवं माता रीना सिंह , परिवारजनों, शिक्षकों एवं मित्रों को दिया है. शुभम के पिता सेंट्रल गवर्नमेंट में ऑडिटर हैं.
शुभम के नाना जी एच. ई. सी मे मैनेजर फाइनांस के पद पर थे जो वर्तमान में सी.डी-619/सेक्टर-2 , धुर्वा रांची में रहते हैं, इनके बाबा स्व० अवध बिहारी सिंह भी एच. ई. सी में ही मैनेजर के पद परकार्य करते थे.
रांची के शुभम को अमेजॉन से मिला एक करोड़ का पैकेज

Leave a Reply