Ranchi : रांची के मोरहाबादी मैदान में अपराधियों के द्वारा गैंगवार के बाद प्रशासन ने सख्ती लगाते हुए पूरे मोराबादी मैदान में धारा 144 लगा दी है और वहां के सभी दुकानों को बंद करा दिया है. अचानक प्रशासन के आदेश से दुकानें बंद होने से हजारों लोग बेरोजगार हो गए हैं. दुकानें बंद करा दी गई है लेकिन उनके लिए वैकल्पिक व्यवस्था नहीं की गई है. अचानक बेरोजगार होने से उनके समक्ष रोजी रोटी और घर परिवार चलाने की समस्या उत्पन्न हो गई है. ऐसे में उन लोगों का साथ देने के लिए रांची के विधायक सीपी सिंह, रांची के मेयर आशा लाकड़ा, सांसद संजय सेठ आगे आए हैं.
मैं अन्याय नहीं होने दूँगा : CP Singh

मोराबादी क्षेत्र के दुकान चलाने वाले लोग रांची के विधायक सीपी सिंह से मिले. उन्होंने कहा “झारखंड सरकार अपराध और अपराधियों को रोकने में लगातार विफल साबित हो रही है। हेमंत सरकार ने मोरहाबादी में चाय-फल एवं अन्य सारे दूकानों को हटाने का निर्देश दिया है। सरकार की नाकामी का ठीकरा इन गरीब दुकानदारों के सर पर क्यूँ ? मैं इन सभी के साथ अन्याय नहीं होने दूँगा।”
हेमंत सोरेन अपनी नाकामी को छिपाने के लिए गरीब दुकानदारों को उजाड़ रहे : मेयर

मोराबादी मैदान के फुटपाथ दुकानदार रांची की मेयर श्रीमती आशा लाकड़ा से भी मिले.
आशा लाकड़ा ने कहा “झारखंड का सबसे सुरक्षित स्थल मोरहाबादी मैदान में दिनदहाड़े गोलीबारी की घटना शर्मसार करने वाली है। वहां से फुटपाथ दुकानदारों को हटाया जाना निंदनीय है। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन अपनी नाकामी को छिपाने के लिए गरीब दुकानदारों को उजाड़ रहे हैं। गरीबों की रोजी-रोटी छीनकर अपराधिक घटनाओं पर लगाम लगाने की कोशिश सिर्फ और सिर्फ आईवाश है। अपराधी बेलगाम मस्त और हेमंत सरकार पस्त।”
घर से निकलने पर भी यह सरकार रोक लगा देगी : सांसद
दुकानें बंद करने के आदेश पर रांची के सांसद संजय सेठ ने कहा “अब जिन जिन क्षेत्रों में अपराध होंगे, गोलियां चलेंगी, उन क्षेत्रों को, वहां की दुकानों को बंद करा दिया जाएगा। मतलब अपराध नियंत्रण सरकार के बस में नहीं है, तो जहां अपराध हो रहे हो उस क्षेत्र को ही बंद कर दिया जाए। अपराध पर अंकुश लगाने में पूरी तरह से विफल है यह सरकार। कभी आपकी सुरक्षा का हवाला देकर यदि आपके घर से निकलने पर भी यह सरकार रोक लगा दे, तो आश्चर्य मत करिएगा। क्योंकि अपराध और अपराधी पर नियंत्रण में सरकार विफल है।”
Leave a Reply