Ranchi : हजारीबाग के रूपेश हत्याकांड का मामला संसद में गूंजा. झारखंड में लगातार हो रही मोब लिंचिंग की घटना को लेकर रांची के सांसद संजय सेठ ने सदन में सिमडेगा मोब लिंचिंग और हजारीबाग की घटना को सदन में रखा और मांग की कि रुपेश पांडे की हत्या की सीबीआई जांच हो ताकि उसे इंसाफ मिल सके.
सांसद संजय सेठ ने सदन में बताया कि” झारखंड के अंदर मोब लिंचिंग की घटनाएं बहुत तेजी से बढ़ रही हैं और पूरे झारखंड में दहशत का माहौल है. अभी पांच-छह दिन पहले सरस्वती पूजा विसर्जन के अवसर पर जब विसर्जन का जुलूस निकल रहा था तो एक युवक रुपेश पांडे को खींचकर भीड़ ने मार दिया. देश ने जो शो कोल्ड बुद्धिजीवी बात-बात में मोमबत्ती जुलूस निकालते थे, आज भी चुप बैठे हैं क्यों नहीं मोमबत्ती जुलूस निकाल रहे हैं.
उन्होंने आगे कहा” सिमडेगा के अंदर संजू प्रधान को जलाकर मार दिया गया था. पुलिस देखते रही वीडियो बनाती रही. अभी खलारी में मुकेश सोनी को मार दिया गया. मेरी मांग है रितेश पांडे को न्याय मिले और सीबीआई जांच होता कि झारखंड के अंदर मोब लिंचिंग की घटना रुक जाए.
Leave a Reply