Ranchi : रांची के चान्हो में 15 वर्षीय नाबालिक के साथ चलती कार में दुष्कर्म करने वाले तीनों दरिंदों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
पुलिस को दिए बयान में किशोरी ने बताया कि रविवार सुबह 5:30 बजे सहेलियों के साथ मॉर्निंग वॉक पर निकली थी. इसी दौरान कार सवार तीन युवकों ने नाबालिक का अपहरण कर लिया और चलती कार में बारी-बारी से दुष्कर्म कर भाग गए.
नाबालिक ने पुलिस को बताया कि आरोपियों ने रास्ते में किसी पेट्रोल पंप पर ₹1010 का पेट्रोल भरवाया था. इसके बाद रांची पुलिस के वरीय पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में एसआईटी का गठन किया गया. चान्हो से रिंग रोड तक के सभी पेट्रोल पंप के सीसीटीवी को खंगाला गया. जांच के दौरान सौम्या पेट्रोल पंप के कर्मी ने पुलिस को बताया कि सुबह i10 कार में ₹1010 का पेट्रोल भरवाया गया था. जांच के क्रम में पता चला कि i10 कार कुटुस अंसारी चलाता है और वाहन उसी के पास है.
कुटुस अंसारी के यहां छापेमारी कर 12 घंटे के अंदर तीनों आरोपियों को दबोच लिया.
तीनों युवक सोहन कुमार 21 वर्ष, कुटुस अंसारी 25 वर्ष और इरसाद अंसारी 20 वर्ष को पुलिस ने गिरफ्तार किया और तीनों ने अपराध स्वीकार किया है.
अपराधियों की योजना किशोरी की लोहरदगा में हत्या करने की थी लेकिन बीच में एक युवक को लघु शंका लगी और वह गाड़ी से बाहर निकला तभी किशोरी वहां से भाग निकलने में सफल रही.
घटना में प्रयुक्त आई-10 कार, चाकू एवं दो मोबाइल फोन भी बरामद किया गया है।
Leave a Reply