धनबाद : झारखंड के धनबाद जिले के गोविंदपुर में स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय भेलाटांड़ में पढ़ने वाली छठी क्लास की छात्रा के एसबीआई बैंक के खाते में सरकार के द्वारा ₹2500 छात्रवृत्ति भेजी गई लेकिन यह राशि छात्र के खाते से गायब है. छात्रा ने छात्रवृत्ति के पैसे अपने खाते से नहीं निकाले हैं लेकिन बैंक द्वारा खाते से पैसे निकाले जाने की बात कही जा रही है.
इस संबंध में छात्रा लक्ष्मी कुमारी ने 3 जनवरी को बैंक के शाखा प्रबंधक को पत्र लिखा और मामले की जांच कर दोषियों को कड़ी सजा देने की मांग की है. छात्रा ने अपने पत्र में कहा है कि धोखाधड़ी करके खाते से राशि निकाली गई है. छात्रवृत्ति योजना के अंतर्गत खाता खोला गया जिसमें छात्रवृत्ति राशि भी जमा हुए. जब पुस्तक और कॉपियां खरीदने के लिए छात्रवृत्ति राशि निकालने हेतु बैंक गई तो बैंक कर्मचारियों द्वारा जानकारी दी गई कि आपके खाते से राशि निकाल ली गई है. जबकि मैं बैंक से राशि निकाली ही नहीं हूं.
इस संबंध में एक यूजर ने 3 जनवरी को ट्विटर के जरिए शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो को इसकी शिकायत की. यूज़र ने शिक्षा मंत्री को बताया “उ०मoविo भेलाटाँड़,गोविन्दपुर-2,धनबाद के वर्ग-6 के छात्रा लक्ष्मी कुमारी को झारखण्ड सरकार पढ़ाई के लिए छात्रवृत्ति दे रहा है और एसबीआई बैंक के कर्मचारी घोखाधड़ी करके खाता से पैसा निकाल ले रहा है।
बहन की मदद करे ।
लक्ष्मी कुमारी किताब-कॉपी खरीदने के लिए बैंक के खाता में आई छात्रवृत्ति निकलने के लिए माँ के साथ बैंक जाती है तो बैंक कर्मचारी बताते है आपके खाते मे मात्र-267 रुo राशि है। खाते से 2500 रुo का राशि 05/07/2021 को निकासी हो चुका है। जबकि लक्ष्मी कुमारी बैंक से पैसा नकली ही नही ।”
यूजर के शिकायत के बाद आज शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो ने इस मामले में डीसी धनबाद को ट्वीट कर मामले की जांच करने को कहा “DC साहब, बेटी लक्ष्मी छात्रवृति में गड़बड़ी से संबंधित मामले की जाँच आवश्यक है। यह आपके मदद से ही संभव है।दोषी व्यक्ति कोई भी हो उसे सजा मिलनी ही चाहिए।”
इस मामले में सीबीआई (स्टेट बैंक ऑफ इंडिया) ने अपनी टि्वटर हैंडल से मंत्री को ट्वीट पर जवाब देते हुए बताया संबंधित समस्या का त्वरित कार्यवाही हेतु स्थानीय प्रधान कार्यालय को अग्रेषित कर दिया गया है. हम शीघ्र ही इस संबंध में आपको सूचित करेंगे.
गौर करने वाली बात यह है कि 3 जनवरी को इस मामले में छात्रा ने बैंक में शिकायत दर्ज की थी और यूजर ने 3 जनवरी को ही इसकी जानकारी शिक्षा मंत्री, धनबाद डीसी, एसबीआई को ट्वीट कर दी थी. एसबीआई ने भी इस मामले में आज ही ट्वीट कर कार्रवाई करने के बाद की है.
Leave a Reply