Johar Ranchi

Ranchi and Jharkhand update

CM ने किया वर्ल्ड ट्रेड सेंटर का शिलान्यास, इससे रोजगार भी मिलेगा

रांची में वर्ल्ड ट्रेड सेंटर बनने वाला है. मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन ने आज राजधानी रांची के कोर कैपिटल एरिया में वर्ल्ड ट्रेड सेंटर की आधारशिला रखी.

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन इसका शिलान्यास करेंगे. वर्ल्ड ट्रेड सेंटर के निर्माण के लिए टेंडर की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है. झारखंड इंडस्ट्रियल इन्फ्राट्रक्चर डेवलपमेंट कॉरपोरेशन इसका निर्माण किया जाएगा.

वर्ल्ड ट्रेड सेंटर का निर्माण रांची की एचईसी स्थित और कैपिटल एरिया में किया जाना है. इसके निर्माण में करीब 44. 59 करोड ₹ खर्च होगा. वर्ल्ड ट्रेड सेंटर के निर्माण के लिए 24 महीने का समय तय किया गया है. वर्ल्ड ट्रेड सेंटर का निर्माण केंद्र और राज्य सरकार के सहयोग से होगा । यह 3.45 एकड़ भूमि में बनेगा।

खासियत वर्ल्ड ट्रेड सेंटर की

  • वर्ल्ड ट्रेड सेंटर में निर्यात करने वाली कंपनियों के कार्यालय होंगे
  • सेमिनार व प्रदर्शनी के लिए हॉल होंगे
  • निर्यात होने वाली वस्तुओं की प्रदर्शनी लगाई जा सकेगी
  • अंतरराष्ट्रीय कारोबार से संबंधित सारी सुविधाएं एक परिसर में मिलेंगी
  • विदेश व्यापार महानिदेशालय का क्षेत्रीय कार्यालय हां और भारतीय निर्यात परिषद से जुड़े कार्यालय भी होंगे
  • करंसी एक्सचेंज को लेकर मनी ट्रांसफर की सुविधाएं मिलेंगी

मुख्यमंत्री ने कहा इसके बनने से रोजगार भी मिलेगा. उन्होंने कहा “रांची में बन रहा यह वर्ल्ड ट्रेड सेंटर, कारोबार को विदेश के साथ देश के अन्य राज्यों से जोड़ने में मदद करेगा। इससे राज्य के निर्यातोन्मुखी कारोबार को बढ़ावा मिलेगा।झारखण्ड के युवाओं को रोजगार के अनेक अवसर मिलेंगे।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *