Johar Ranchi

Ranchi and Jharkhand update

अब झारखण्ड में उठा सकेंगे वाइल्ड लाइफ सफारी का मजा

wild life safari in jharkhand jamshedppur dalma

अगर आप दोस्तों और फैमिली के साथ एडवेंचर्स सफारी का आनंद लेना चाहते हैं आपके लिए अच्छी खबर है।

अब झारखण्ड के लोगों को वाइल्ड लाइफ सफारी का लुफ्त उठाने के लिए झारखण्ड के बहार नहीं जाना पड़ेगा। हाथियों के संरक्षण के लिए बना दलमा वाइल्ड लाइफ अभ्यारण में जल्द ही सफारी सेवा शुरू की जाएगी। दलमा के खूबसूरत जंगल और प्राकृतिक छटा को दिखाने के लिए 6 सफारी वाहन ख़रीदे जायेंगे। सफारी वाहनों की कीमत 90 लाख रूपये हैं। एक सफारी में 12 से 14 लोग भ्रमण कर सकते हैं। एंट्री गेट से लेकर माकुलाकोचा से दलमा टॉप तक सफारी से घूमने का मजा ले सकेंगे। बरसात के बाद दलमा में सफारी सेवा शुरू हो जाएगी।

दलमा वाइल्ड लाइफ सेंक्चुरी की और से सफारी के संचालन के लिए टेंडर निकाला गया है। 5 कॉन्ट्रैक्टर्स ने टेंडर भरा है। साथ ही यहाँ के लोकल 20 लोगों को गाइड के तौर पर ट्रेनिंग दिया जा रहा जो पर्यटकों को सेंक्चुरी घूमने में मदद करेंगे।

सफारी की शुरूवात होने से पर्यटकों को घूमने में सुविधा मिलेगी और पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा।

हाथियों के अलावा अभयारण्य में भारतीय विशाल गिलहरी, स्लॉथ भालू, भौंकने वाले हिरण, जंगली सूअर, साही, माउस हिरण, पैंगोलिन और नेवले भी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *